सिमरनजीत सिंह के ऐतिहासिक गोल ने बदला इतिहास,भारतीय हॉकी ने 41 साल बाद बाद ब्रॉन्ज मेडल किया अपने नाम
मुंबई : भारतीय हॉकी टीम ने शानदार परफॉर्मेंस करते हुए ब्रॉन्ज मे़डल मुकाबले में जर्मनी को 5-4 से हराकर 41 साल के बाद मेडल अपने नाम कर भारत ने ऐतिहासिक सफलता पाई है भारत की ओर से सिमरनजीत सिंह ने दो गोल करके भारत के लिए जीत की नींव रखी. सिमरनजीत सिंह के अलावा हार्दिक सिंह ने भी गोल करके भारत के लिए ऐतिहासिक जीत उम्मीद जगाई. हार्दिक सिंह के बाद भारत के लिए तीसरा गोल हरमनप्रीत सिंह ने किया. जिसके मैच को बराबरी पर पहुंचा दिया.
भारत के खिलाड़ियों ने तीसरे क्वार्टर में भी जबरदस्त खेल दिखाया. भारत के लिए चौथा गोल रुपिंदर पाल सिंह ने दागकर भारत को मैच में आगे ला दिया. इसके बाद सिमरनजीत सिंह ने फिर से कमाल दिखाया और तीसरे क्वार्टर में ही गोल दागकर भारत के लिए जीत की उम्मीद जगा दी. मैच में सिमरनजीत सिंह ने 2 गोल करके कमाल का परफॉर्मेंस किया. चौथे क्वार्टर में जर्मनी ने एक गोल किए जिसके बाद जीत सीधे भारत की झोली मे या गई
HISTORY HAS BEEN CREATED! 🇮🇳
— Yuvraj Walmiki 🇮🇳🏑 (@YWalmiki) August 5, 2021
Words can't express how emotional I am feeling right now! It's an extremely proud moment! Waited to see this moment since the day I started playing hockey! ❤️❤️@TheHockeyIndia @SonyTV #Hockey #Olympics #indvsger #Tokyo2020 #ChakDeIndia #Bronze pic.twitter.com/EWs4FKX7Ig
41 साल बाद भारतीय हॉकी को मिली जीत के बाद बधाइयों का तांता लगा हुआ है चारों और से टीम इंडिया को बढ़ैया दी जा रही है।