कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए करने होंगे तीन काम- डॉ रणदीप गुलेरिया

Update: 2021-06-24 09:03 GMT

मुंबई : देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स (AIIMS) के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर देश में आएगी या नहीं ये पूरी तरह से हमारे व्यवहार पर निर्भर करता है।

उन्होंने आगे कहा कि कोरोना की तीसरी लहर न आए इसके लिए हमें तीन बेहद जरूरी काम करने होंगे।

उन्होंने कहा कि महामारी को रोकने के लिए सबसे पहले कोविड को ध्यान में रखते हुए उचित व्यवहार का पालन करना होगा, यानी मास्क, सैनिटाइज़र और दो गज़ की दूरी। हम सभी को इन सब नियमों का पालन करना होगा और भीड़ भाड़ वाली जगहों में जाने से बचना होगा।

इसके अलावा कोरोना संक्रमण के प्रसार को फैलने से रोकने के लिए बेहतर सर्विलांस व्यवस्था चाहिए होगी। इसके साथ ही हमें अधिक से अधिक लोगों का जल्द से जल्द वैक्सीनेशन करना होगा।

उन्होंने कहा कि ऐसा पालन कर के हम तीसरी लहर को आने से या तो टाल सकते हैं या फिर उस थोड़ा पीछे धकेल सकते हैं। या फिर ये भी हो सकता है कि ऐसा करने पर तीसरी लहर के आने पर हमें ज्यादा परेशानी न झेलनी पड़ें।

Tags:    

Similar News