Budget 2021: इस बार बजट पेश कर क्या वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बनाएंगी ये रिकॉर्ड

Update: 2021-01-31 10:43 GMT

नई दिल्ली। 1 फरवरी को आम बजट पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. जनता को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं. निर्मला भारत में दो बजट पेश करने वाली पहली महिला वित्त मंत्री बनेंगी. पर सबसे ज्यादा बजट पेश करने वालों की फेहरिस्त लंबी है.इनमें मोरारजी देसाई 10 बजट पेश कर सबसे आगे हैं सीतारमण ने फरवरी 2020 में पहला बजट पेश कर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की बराबरी की थी.

इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री के साथ वित्त मंत्री की जिम्मेदारी निभाते हुए 1970 में बजट पेश किया था. सीतारमण पिछले साल बजट को भूरे रंग के बैग या सूटकेस की जगह लाल रंग के एक कपड़े में लिपटे बजट दस्तावेज को लेकर संसद पहुंची थीं. उन्होंने 160 मिनट का सबसे लंबा बजट भाषण भी दिया था. वित्त मंत्री के तौर पर सबसे अधिक बजट पेश करने का रिकॉर्ड मोरारजी देसाई के नाम है. इसके बाद कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने 9 बजट पेश किए.

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने वित्त मंत्री के तौर पर 8 बजट पेश किए. वहीं यशवंत सिन्हा ने 7 बार बजट पेश किया. वाई बी चह्वाण ने भी सात बार आम बजट पेश किया. सीतारमण के पहले मनमोहन सिंह ने वित्त मंत्री के तौर पर 1991-96 तक, यशवंत सिन्हा ने 1998 से 2003 तक, जसवंत सिंह ने 2003-04, पी चिदंबरम ने 1996-98, 2004-2009, 2013-14 में बजट पेश किया. दिवंगत प्रणब मुखर्जी ने 2009 से 2013 और अरुण जेटली ने 2014 से 2019 तक मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में लगातार पांच बार बजट पेश किया।

Tags:    

Similar News