बिजली का शॉक इतना तेज था कि गड्डे से बाहर उड़ गए मनपा कर्मचारी, 2 की मौत

Update: 2020-10-19 08:59 GMT

मुंबई। मुंबई महानगपालिका के पाईप लाईन की दुरुस्ती करते समय 2 मनपा कर्मचारियों की मौत हो गई। यह घटना पाइप लाइन को खोदते समय बिजली का शाक लगने से हुई। गणेश उगले 45, अमोल काले 40 नामक कर्मचारियों की मौत हो गई। बाकी घायलों का उपचार जारी है। पोस्टमार्टम के लिए शव को राजावाडी भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार चेंबूर के सुमन नगर के पास जलवाहिनी के दुरुस्तीकरण का काम शुरू है। सुबह 8 बजे पानी खाते के कर्मचारी गड्डे में उतरकर जलवाहिनी का दुरुस्ती करण कर रहे थे। यह शॉक इतना जबरदस्त था कि गड्डे में काम करने वाले 7 कर्मचारी गड्ढे से बाहर आ गए, २ की मौत हो गई और 5 घायल हुए हैं। घायलों का इलाज जारी है।

1) गणेश उगले (45) – मृत्यू

2)अमोल काले (40)– मृत्यू

3) नाना पुकाले (41) – जखमी

4) महेश जाधव (40)- जखमी

5) नरेश अधंगले (40) – जखमी

6) राकेश जाधव (39) – जखमी

7) अनिल चव्हाण (43)- जखमी

Tags:    

Similar News