समुद्र मे डूबे जहाज P305 मे मरने वालों की संख्या 70 पहुंची,नौसेना का सर्च अभियान अभी भी शुरू

Update: 2021-05-24 03:46 GMT

मुंबई: अरब सागर में बार्ज पी-305 दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 70 हो गई है। आईएनएस मकर पर एक विशेष टीम द्वारा डूबे हुए बार्ज पी-305 का पूरी तरह से निरीक्षण किया गया है। यह पता चला है कि अंदर कोई शव नहीं है। नौसेना ने डूबे हुए जहाज पी-305 में शव तो नहीं है इसकी जांच के लिए एक विशेष दस्ता तैनात किया था लेकिन नौसेना ने अब स्पष्ट किया है कि इसमें कोई शव नहीं है

तूफान के चलते बार्ज पी-305 डूबने से कई श्रमिकों की जान चली गई है। नौसेना को जैसे ही सूचना मिली नौसेना ने बेहद कठिन परिस्थिति से कई लोगों को सुरक्षित बचा भी लिया। नौसेना ने 188 लोगों को बचाया है और अब तक इस हादसे में 70 लोगों की मौत होने की खबर आ रही है।


कर्मचारियों की तलाश अभी भी समुद्र में जारी है। इतने दिन हो गए है लोगों के बचने की संभावना कम है लेकिन नौसेना अभी भी शवों की तलाश में जुटी हुई है. भारतीय नौसेना के आईएनएस मकर के जरिए समुद्र में लगातार तलाशी अभियान जारी है ।

रायगढ़ समुद्र के किनारे कुछ शव बहकर आए है जिनका पहचान के लिए डीएनए किया जा रहा है।


Tags:    

Similar News