मुंबई : 18 लोगों को देशभर में कोरोना की वैक्सीन लगने की सिलसिला बदसतूर जारी है। लेकिन तमाम लोगों को कोरोना वैक्सीन के स्लॉट मिलने में खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
देशभर से ही बहुत सारे लोगों को कोरोना वैक्सीन के स्लॉट मिलने में काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं। कई अस्पतालों में तो लंबी लंबी लाइन में लगानी पड़ रही है। लेकिन अब आम लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। लोगो की मदद के लिए डिजिटल नेविगेशन की तरफ़ से कोविन ट्रैक नाम की एप बनाई गई है। इस ट्रैक में अगर आप अपनी लोकेशन या फिर पिनकोड डालते हैं तो आपको करीब के किसी भी अस्पताल में वैक्सीन स्लॉट के बारे में जानकारी मिलेगी। आपकी रजिर्स्टड ईमेल आईडी पर इसकी नोटिफिकेशन आएगी।
कोविन ट्रैक वेबसाइट भी है उपलब्ध
डिजिटल नेविगेशन के डायरेक्टर मुकेश शर्मा और बिजेंदर सिंह ने जानकारी दी कि पिछले हफ्ते ही यह एप तैयार की गई है। उनकी टीम के मैंबर विक्रम, विशेष और विक्रांत ने इस ऐप को बनाने में सहयोग दिया है। सभी एंड्रायड फ़ोन में ये एप डाउनलोड की जा सकती है। साथ ही गूगल प्ले स्टोर से भी इसे डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा कोविन ट्रैक की वेबसाइट भी उपलब्ध है। दरअसल, देखा गया है कि लोगो को कोरोना का टीका लगवाने में काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं। कई लोगो को स्लॉट नहीं मिल पा रहें हैं, तो कई लोग कंफ्यूज हैं। इसी से इन सभी को आईडिया आया कि एक ऐसी एप बनाई जाए ताकि लोगों की मदद की जा सके। इसमें उम्र के लिहाज से आप वैक्सीन की उपलब्धता देख सकते हैं। कोवाशील्ड और कोवैक्सीन दोनों की ही जानकारी इसमें मिलेगी।