सचिन वाजे की सिफारिश करने वाली समिति की जांच का अदालत ने CBI को दिया आदेश, परमबीर सिंह की बढ़ सकती है मुसीबते !

Update: 2021-07-05 15:39 GMT

मुंबई :मुंबई - बॉम्बे हाईकोर्ट ने सीबीआई से कहा कि वह महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के साथ साथ उन सभी लोगों की जांच करे जो इस भ्रस्टाचार मे जुड़े हो। अदालत ने ये भी कहा है कि सीबीआई जांच एक वकील द्वारा मुंबई पुलिस मे दर्ज कराई गई शिकायत पर आधारित है जिसमे मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह द्वारा अनिल देशमुख पर लगाए गए भ्रस्टाचार के आरोप के बाद उनके खिलाफ जांच शुरू की गई।

अदालत ने कहा कि सीबीआई के ये भी जिम्मेदारी है वह इसमे शामिल सभी लोगों की जांच करे। जिन लोगों ने समिति गठित कर सचिन वाजे को नौकरी पर लिया था।

अब सचिन वाजे को नौकरी पर वापस लेने वाले मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ही थे क्योंकि जिस समिति की बात की जा रही है कहा जा रहा है कि उस समिति मे वाजे की सिफारिश परमबीर सिंह ने ही की थी।

अब परमबीर का क्या रोल था, समिति मे परमबीर सिंह की क्या भूमिका था इन सारी बातों का खुलासा अदालत मे अब सीबीआई को करना होगा।

परमबीर सिंह इस मामले से अपने आप को जितना दूर रखने की कोशिश कर रहे है उतना ही उनका नाम आगे या रहा है अब अधिकारिक रूप से अदालत मे इस बात का भी खुलासा हो जाएगा कि सचिन वाजे का गॉडफादर कौन है।

Tags:    

Similar News