MVA सरकार को पलटने की BJP बना रही रणनीति,कही राष्ट्रपति शासन लगाने की तैयारी तो नहीं?

Update: 2021-03-25 15:27 GMT

फाइल photo

मुंबई। महाराष्ट्र में 100 करोड़ की वसूली वाले मामले में महाविकास अघाड़ी सरकार चौतरफा घिरती जा रही है। राजनीतिक जानकारों की मानें तो राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सियासी बिसात बिछाई जा रही है। सूबे में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर राष्ट्रपति शासन लगवाने की भाजपा पूरी कोशिश में है। जानकार मानते हैं कि यही कारण है कि भाजपा लगातार विभिन्न मुद्दों को उठाकर राज्य में कानून-व्यवस्था के खराब होने का माहौल तैयार करने में जुटी हुई है। सूत्रों की मानें तो सचिन वझे प्रकरण की वजह से एनसीपी की छवि एक बार फिर सिंचाई घोटाले की तरह धूमिल होते जा रही है। साथ ही शिवसेना भी लपेटे में आ रही है। ऐसे में भाजपा को महाराष्ट्र में पहले राष्ट्रपति शासन लगवाने और फिर मध्यावधि चुनाव कराने का रास्ता सही लग रहा है। इसलिए बीजेपी पूरे दमखम से सरकार को घेरने में जुटी है।

रामदास आठवले ने राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की

वहीं केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने के पक्ष में हैं। उन्होंने अपनी इस मांग लेकर देश के राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी दिया है। श्री आठवले ने मीडिया को बताया कि महाराष्ट्र में स्थिति बिगड़ती जा रही है, मुकेश अंबानी के घर पर विस्फोट की चीजे रखने का काम एक पुलिस अधिकारी करता है। इसलिए महाराष्ट्र सरकार को हटाना चाहिए और यहां राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए जिसके लिए मैंने राष्ट्रपति को एक ज्ञापन दिया है।

Tags:    

Similar News