ACB टीम दरवाजे पर पहुँचते ही तहसीलदार ने जलाये २० लाख रुपये

Update: 2021-03-25 07:05 GMT

सिरोही : राजस्थान के सिरोही में रिश्वत लेने वाले तहसीलदार ने  घर पर एंटी करप्शन के लोगो को दरवाजे पर आते देख तुरंत किचन में जाकर घर की गैस पर २० लाख रुपये  रखकर जला दिए. बाहर से एंटी करप्शन के लोग चिलाते रहे लेकिन साहब ने नोट जलने तक घर का दरवाजा नहीं खोला.

दरअसल एंटी करप्शन ने एक टेंडर के बदले १ लाख रूपये की रिश्वत लेते हुए महसूल इन्स्पेटर को पकडा और पकडे जाने के बाद महसूल इंस्पेक्टर ने बताया की यह रिश्वत उन्होंने तहसीलदार के कहने पर ली जिसके बाद एंटी करप्शन की टीम तहसीलदार के घर पहुंची और और जब दरवाजा खटखटाया तो तहसीलदार ने दरवाजा नहीं खोला और २० लाख रुपये उनकी आँखों के सामने जला दिए जिसने  एंटी करप्शन की टीम ने  पैसे जलाते हुए तहसीलदार साहब और उनकी पत्नी कैमरे में कैद हो गयी.  


Tags:    

Similar News