'तांडव' वेब सीरीज: करोड़ों कमाने के चक्कर में हमारे भगवान को ओछा न दिखाएं: रवि किशन
मुंबई। 'तांडव' वेब सीरीज पर मचे बवाल पर अभिनेता और गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा है कि भगवान के लिए हमारे भगवान को छोड़ दो. रवि किशन ने कहा कि इससे हमें काफी पीड़ा होती है. अपने धंधे में करोड़ों रुपये कमाने के लिए कृपया हमारे भगवान को ओछा न दिखाएं. रवि किशन शनिवार को मुंबई में थे. वो मुंबई में आयोजित उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने आए हुए थे. इस दौरान उन्हें 'उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान' से भी सम्मानित किया गया.
अमेजॉन प्राइम की वेब सीरीज 'तांडव' पर विवाद इतना बढ़ गया है कि अब उत्तर प्रदेश की पुलिस इस मामले में फिल्म की पूरी टीम से पूछताछ करने के लिए 20 जनवरी से मुंबई पहुंची हुई है. यूपी पुलिस ने इस मामले में पूछताछ ककर डायरेक्टर अली अब्बास जफर, लेखक गौरव सोलंकी और प्रोड्यूसर हिमांशु मेहरा का बयान दर्ज कर लिया है.
यूपी पुलिस अमेजॉन कंपनी के उन लोगों से भी पूछताछ करने की कोशिश कर रही है, जो इस फिल्म से जुड़े हुए हैं. हालांकि, बीकेसी में अमेजॉन कंपनी के ज्यादातर लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं. इसलिए कंपनी के अधिकारियों का अभी तक बयान दर्ज नही हो पाया है.