T20 World Cup 2021 : आज होगा भारत और पाक के बीच मुकाबला, हिना खान का दिखा क्रिकेट क्रेज

Update: 2021-10-24 08:02 GMT

Picture Courtesy : Social Media 

मुंबई : आज 24 अक्टूबर को ICC T20 World Cup में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मैच होने वाला है यह मैच दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा, मैच को लेकर दोंनो टीम की तरफ जोर शोर से तैयारी नज़र आ रही है, इंडिया के कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान कप्तान बाबर आज़म है, मैच को लेकर दोनों देशों के क्रिकेट फैंस काफी एक्साइटमेन्ट में है, जानकारी के मुताबिक मैच को लेकर भारत मे जगह जगह पूजा अर्चना की जा रही है । वही पाकिस्तान में भी क्रिकेट लवर भी पाकिस्तान की टीम की जितने को लेकर दुआ करते नज़र आ रहे है।

मैच भारत समयनुसार रात 7:30 बजे रात से शुरू होगा . इस बीच, भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर ऐक्ट्रेस हिना खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमे उनका क्रिकेट को लेकर क्रेज दिख रहा है, बता दे कि सोशल मीडिया पर हिना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे खुद हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में हिना खान भारत के रंग में रंगी हुई नजर आ रही है । वीडियो में दिख रहा है जैसे वो इस मैच को लेकर बेसब्री से इंतज़ार कर रही है । वीडियो शेयर करते हुए हिना ने लिखा है " चक दे इंडिया ।

अगर ICC के वनडे और T20 World Cup की बात करें तो इंडिया ने पाक टीम के खिलाफ सभी 12 मैचों में जीत दर्ज की है. T20 World Cup के 2007 में शुरू होने के बाद इंडिया टीम ने पाकिस्तान टीम को पांचों मैच में पराजित किया है, इंडिया और पाकिस्तान के बीच T20 World Cup में छठी बार मुकाबला होगा ।

भारत की टीम में खेलने वाले प्लेयर का नाम "

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर.

और पाकिस्तान की टीम में

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, हैदर अली.

बता दे कि भारत और पाकिस्तान के रिश्ते इन दिनों ठीक नही चल रहे है आये दिन भारत की आर्मी और पाकिस्तान आर्मी के बीच बॉर्डर पर गोलीबारी होती रहती है । काफी दिनों बाद क्रिकेट प्रेमी इंडिया और पाकिस्तान बीच होने वाले मुकाबले को देख सकेंगे ।

Tags:    

Similar News