सुनवाई के दौरान SC ने परमबीर सिंह से क्यों कहा जिनके घर शीशे के होते हैं वो...
मुंबई : मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह को आज सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया है परमबीर सिंह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने विचार करने से इनकार कर दिया है जिसमे परमबीर सिंह ने कहा था कि पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ शिकायत वापस लेने का दबाव बनाने के लिए उनके खिलाफ जांच शुरू की गई है इसलिए महाराष्ट्र में चलाये जाने वाले केस राज्य के बाहर ट्रांसफर कर दिया जाए इसपर सुप्रीम कोर्ट ने जवाब देते हुए कहा कि" जिनके घर शीशे के हों वो दूसरे के घरों पर पत्थर नहीं मारते"
इतना ही नहीं अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए परमबीर सिंह से कहा कि जिस राज्य में आप 30 साल से ज्यादा समय तक काम करते रहे, अब वहां की मशीनरी और प्रशासन पर आप भरोसा कैसे नहीं कर सकते हैं.इसलिए इसपर हम सुनवाई नहीं कर सकते अगर आप इस मामले में तुरंत कोई राहत चाहते हैं तो आप हाईकोर्ट में अपील करें. हम आपकी याचिका खारिज कर रहे हैं.