मुंबई - सुप्रीम कोर्ट में आज शिवसेना को बचाने की कयाद शुरू हो गयी है शिवसेना की और से कपिल सिब्बल और एकनाथ शिंदे की और से हरीश साल्वे पैरवी कर रहे है . सुनवाई शुरू होते ही कपिल सिब्बल ने कहा कि
कपिल सिब्बल - राज्यपाल की भूमिका संदेहस्पाद रही है
राज्यपाल और स्पीकर की भूमिका सही नहीं रही है
16 विधायको के पास मर्जर ही पर्याय बचा है
हरीश साल्वे ने कहा शिंदे गुट ने लक्ष्मण रेखा पार नहीं की
एकनाथ शिंदे गुट ने शिवसेना नहीं छोड़ी है
डॉक्यूमेंट जमा करने के लिए एक सप्ताह का वक्त चाहिए
अदालत : अल्पमत में रहने वाली पार्टी गटनेता को निकाल सकती है क्या ऐसा सवाल भी अदालत ने पूछा है
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू है दोनों और से बहस जारी है