Maharashtra में अंधविश्वास!तांत्रिक ने इतना पीटा कि महिला और बच्चे की तड़पकर हुई मौत
मुंबई। लोनावला मावल इलाके में गर्भवती महिला को डिलीवरी से पहले हॉस्पिटल ले जाने के जगह ससुराल वालों ने उसे एक तांत्रिक के हवाले कर दिया। आरोप लगा है कि तांत्रिक ने प्रसव पीड़ा को ठीक करने के नाम पर महिला की पिटाई की जिसकी वजह से गर्भवती और उसके पेट में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। मामले में महिला के पति, उसके सास-ससुर, देवर और तांत्रिक के खिलाफ अंधश्रद्धा निर्मूलन कानून 2013 में केस दर्ज किया गया है। लोनावला ग्रामीण पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर संदीप घोरपड़े ने बताया 'दीपाली बिक्कर 8 महीने की प्रेग्नेंट थीं और 10 फरवरी को उन्हें प्रसव पीड़ा हुई।
महिला का पति महेश बिक्कर, अपने माता-पिता के कहने पर उसे हॉस्पिटल की जगह एक तांत्रिक के पास ले गया। उस दौरान महेश का भाई और उसकी पत्नी भी साथ थी।' दीपाली की 11 महीने पहले शादी हुई थी। दर्द से कराहते हुए दीपाली ने कई बार अपने पति से उसे हॉस्पिटल ले जाने के लिए कहा, पर वह तैयार नहीं हुआ। दीपाली के भाई संतोष ने बताया, 'मेरी बहन को जान बूझकर उसके ससुराल वाले तांत्रिक के पास लेकर गए। अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के सदस्य मिलिंद देशमुख ने बताया कि संतोष को हम लेकर लोनावला पुलिस स्टेशन गए और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।