मुंबई : केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती पवार को कोरोना हो गया है। कोरोना के लक्षण मिलने के बाद उन्होंने अपना परीक्षण किया उसके बाद से उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह फिलहाल आइसोलेशन में है और डॉक्टर की सलाह पर उनका इलाज किया जा रहा है। इस बात की जानकारी खुद भारती पवार ने ट्विटर पर दी है। उल्लेखनीय है कि भारती पवार ने कल मुंबई के सह्याद्री गेस्ट हाउस में कोरोना प्रसार पर समीक्षा बैठक की थी.
आज मेरी #Covid_19 टेस्ट का रिपोर्ट POSITIVE आया है और मैने अपने आप को घर में क्वॉरंटाइन कर लिया है.
— Dr.Bharati Pravin Pawar (@DrBharatippawar) January 6, 2022
मेरे संपर्क में आये व्यक्तियों से निवेदन है कि वो अपना #Covid-19 टेस्ट करवाएं और कोरोना के बचाव के नियमों का पालन करें.