पूर्व मंत्री के बिगड़े बोल,कहा 15 साल में बच्चे पैदा करने लायक हो जाती हैं लड़कियां

Update: 2021-01-13 12:47 GMT

भोपाल। शिवराज सिंह चौहान सरकार लड़कियों की शादी की उम्र में बदलाव करना चाहती है. शिवराज सरकार लड़कियों की शादी की उम्र 21 साल करना चाहती है, पर अब इस फैसले पर कांग्रेस नेता ने विवादित बयान दे दिया है.अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने एक बार फिर से विवादास्पद बयान दे दिया है. सज्जन ने लड़कियों की शादी की उम्र में बदलाव को लेकर कहा कि जब लड़कियां 15 साल में ही बच्चे पैदा करने लायक हो जाती हैं और जब पहले से ही इसकी उम्र सीमा 18 साल तय है तो इसमें बदलाव की क्या जरूरत है.

सज्जन ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि डॉक्टरों के अनुसार लड़कियों में 15 साल में बच्चे पैदा करने की क्षमता हो जाती है. जो शादी की उम्र में बदलाव करने का कोई मतलब नहीं है.मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कहा था कि देश में बेटियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 साल करने के लिए समाज में बहस होनी चाहिए. चौहान ने कहा था कि कई बार मुझे लगता है कि समाज में बहस होनी चाहिए कि बेटियों की शादी की उम्र 18 रहनी चाहिए या इसे बढ़ाकर 21 साल कर देना चाहिये. मैं इसे बहस का विषय बनाना चाहता हूं. प्रदेश सोचे, देश सोचे ताकि इस पर कोई फैसला किया जा सके.मालूम हो कांग्रेस ने सज्जन सिंह वर्मा पहली बार विवादित बयान नहीं दिये हैं. इससे पहले भी उन्होंन कई बार विवाद बढ़ाने वाला बयान दिया है।

Tags:    

Similar News