स्मृति ईरानी चुनाव हारकर केन्द्रीय मंत्री बन सकती है तो ममता मुख्यमंत्री क्यों नहीं - संजय राऊत
मुंबई : ममता बेनर्जी ने पश्चिम बंगाल चुनाव तो जीत लिया लेकिन नंदीग्राम में हुई उनकी हार को लेकर बीजेपी लगातार प्रहार कर रही है. बीजेपी के कार्यकर्ता नेता जगह जगह अब ये प्रचार कर रहे है कि ममता खुद की सीट नहीं बचा पायी वो पश्चिम बंगाल क्या संभालेगी. पश्चिम बंगाल चुनाव में दीदी वर्सेस मोदी देखने मिला था और किस तरह से केंद्रीय मंत्रियो ने ममता के हाथ से पश्चिम बंगाल खींचने के लिए कितना जोर लगाया था सभी को पता है.
ऐसे में शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि ममता दीदी ने बीजेपी को पश्चिम बंगाल में विरोधियो को धूल चटा दी है वो काबिले तारीफ़ है और मुख्यमंत्री बनाने का उन्हें हक़ है जो लोग ममता को लेकर ये कहा रहे है कि वो नंदीग्राम नहीं जीत पायी तो ऐसे बीजेपी में कई नेता है जो चुनाव नहीं जीते लेकिन केंद्र में मंत्री है स्मृति ईरानी भी उनमे से एक है.