सिद्धू की पंजाब कैबिनेट में एंट्री की लगभग तय,आज की मुलाकात पर सबकी निगाहें

Update: 2021-03-17 03:15 GMT

चंडीगढ़। पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में अपनी नई राजनीतिक पारी शुरू करने जा रहे है। मुख्यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर ने सिद्धू को 17 मार्च को लंच पर न्योता दिया है। सिद्धू की पंजाब कैबिनेट में एंट्री की लगभग तय हो गई है और सारी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं। माना जा रहा है कि कैप्टन इस दौरान सिद्धू के सामने इमोशनल कार्ड भी खेल सकते है।

ताकि पूर्व मंत्री स्थानीय निकाय विभाग को ही लेने की अपनी जिद छोड़ दे। सिद्धू की कैप्‍टन की कैबिनेट में री-एंट्री की औपचारिकता 9 मार्च को ही पूरी हो गई थी, जब कांग्रेस के महासचिव व पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश रावत ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से मुलाकात की। पंजाब कैबिनेट में फील्डिंग सैट करने के बाद ही कांग्रेस ने नवजोत सिंह सिद्धू को पश्चिम बंगाल में स्टार प्रचारक बनाया। कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी चिंता ही स्टार प्रचारक को लेकर थी। क्योंकि, अगर सिद्धू को स्टार प्रचारक की लिस्ट में शामिल कर लिया और वह प्रचार के लिए नहीं गए तो कांग्रेस की खासी किरकिरी होनी थी। यही कारण था कि पार्टी हाईकमान चाहता था कि सिद्धू को स्टार प्रचारक की लिस्ट में शामिल करने से पहले सारी तस्वीर स्पष्ट हो जाए।

Tags:    

Similar News