शिवसेना को मुंबई मे जोरदार झटका , पूर्व विधायक ने थामा बीजेपी का हाथ

Update: 2021-04-06 15:36 GMT

मुंबई :शिवसेना को मातोश्री के आँगन में बड़ा  झटका लगा है और ये झटका शिवसेना को उनकी विधानसभा की बागी उमेदवार पूर्व विधायक बाला सावंत की पत्नी तृप्ति सावंत  के रूप  में मिला है दरअसल तृप्ति सावंत ने शिवसेना छोड़ बीजेपी का हाथ थाम लिया है . तृप्ति सावंत ने विधानसभा चुनाव में शिवसेना से बगावत की थी 

2019  के विधानसभा चुनाव में तृप्ति सावंत का टिकट काट कर शिवसेना ने तत्कालीन महापौर विश्वनाथ महदेश्वर को उमेदवारी दी थी उस वक्त तृप्ति सावंत ने शिवसेना से बगावत की थी जिसके चलते शिवसेना के गढ़ में शिवसेना के उम्मीदवार का हार हुई और कांग्रेस के जीशान सिद्दीक की जीत हुई थी 




 साल 2015  में विधायक बाला सावंत का निधन हुआ  था और उसके बाद तृप्ति सावंत को टिकट दिया था उनके खिलाफ मैदान में नारायण राणे थे  जिसे  हराकर तृप्ति सावंत २० हजार मतों से जीतकर विधानसभा में पहुंची थी  

बाला सावंत शिवसेना के काफी करीबी थे लेकिन तृप्ति सावंत मात्र मातोश्री से करीबी नहीं बन पायी


Tags:    

Similar News