शिवसेना बीजेपी कार्यकर्ता आपस मे भिड़े, शिवसेना की पूर्व महापौर समेत 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Update: 2021-06-17 02:30 GMT

मुंबई : भाजपा कार्यकर्ताओं ने राम मंदिर विषय पर लगातार बोल रही शिवसेना के खिलाफ 'फटकार मोर्चा' निकाला था जिसके बाद मुंबई के दादर के शिवाजी पार्क इलाके में भाजपा और शिवसेना के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए हैं.

मारपीट के बाद भाजपा महिला पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट की है.

Full View

शिवसेना भवन से थोड़ी दूर पर ही पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को रोक कर उन्हे पुलिस स्टेशन ले गई .

भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने मारपीट की और भाजपा की कुछ महिला पदाधिकारियों को बुरी तरह से जख्मी कर दिया.

बीजेपी की ओर से कहा गया कि अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए जमीन खरीद मामले में घोटाला होने का झूठा आरोप लगाते हुए शिवसेना उर्फ सोनिया सेना ने हिंदू धर्म, हिंदू धार्मिक स्थल और हिंदुओं के श्रद्धा और आस्था का अपमान किया है.

शिवसेना के मुखपत्र सामना मे भी राममंदिर पर लग रहे घोटालों के आरोपों को लेकर टिप्पणी की गई थी।

इस घटना के बाद अब मुंबई पुलिस ने शिवसेना की पूर्व महापौर श्रद्धा जाधव समेत 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद के विरोधी पक्ष नेता प्रवीण दरेकर ने इस हमले के बाद कहा है की अगर शहर मे कानून व्यवस्था खराब होती है तो इसके लिए शिवसेना जिम्मेदार होगी। 

Tags:    

Similar News