डिप्टी सीएम व जयंत पाटिल को पवार ने दिल्ली बुलाया,परमबीर सिंह बोले-मैंने लिखी सीएम को चिट्‌ठी

Update: 2021-03-21 06:47 GMT

मुंबई। पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के आरोपों के बाद गृह मंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग को लेकर हलचल बढ़ गई है। परमबीर ने कहा कि चिट्‌ठी पूरी तरह सही है। उसे मेरी ही आईडी से भेजा गया है। इससे पहले मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से भी चिट्ठी की सत्यता पर संदेह जताया गया था। यह बात सामने आई थी कि जो चिट्ठी भेजी गई है उस पर परमबीर के साइन नहीं हैं। सोशल मीडिया पर परमबीर की एक चिट्‌ठी वायरल हो रही है, जिस पर उनके साइन मौजूद है।

साइन को लेकर ही राज्य सरकार चिट्‌ठी की सत्यता पर सवाल उठा रही थी। सोशल मीडिया पर परमबीर की एक चिट्‌ठी वायरल हो रही है, जिस पर उनके साइन मौजूद है। साइन को लेकर ही राज्य सरकार चिट्‌ठी की सत्यता पर सवाल उठा रही थी। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखी गई परमबीर की चिट्ठी के बाद राज्य में सियासी भूचाल आ गया है। मामले में NCP प्रमुख शरद पवार सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने पार्टी के दो बड़े नेताओं को दिल्ली तलब किया है। उपमुख्यमंत्री अजित पवार और पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक, NCP नेताओं के बीच अनिल देशमुख पर लगे आरोपों को लेकर चर्चा की जाएगी। देशमुख का नाम आने के बाद राज्य की उद्धव सरकार दबाव में आ गई है।

Tags:    

Similar News