क्या आप जानते है, नेहा नही 'शबाना' है मनोज बाजपेयी की पत्नी का असली नाम, जानिए क्यों जबर्दस्ती बदलवाया था नाम

Update: 2021-06-18 01:30 GMT

मुंबई: अभी-अभी फॅमिली मैन 2 से लोगो की दिल की धड़कन बढ़ने वाले बॉलीवुड के सुपरस्टार मनोज बाजपेयी एक ऐसे अभिनेता है जिन्होंने बिहार के चंपारण की गलियों से निकलकर बॉलीवुड में अपना नाम कमाया. अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा बॉलीवुड मे मनवाया, मनोज बाजपेयी अपनी फिल्मी जिंदगी के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहे. पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह शबाना के पति हैं और बेटी Ava के पिता हैं. आज हम आपको मनोज बाजपेयी की पत्नी शबाना यानी फिल्मी दुनिया की नेहा को लेकर एक खास बात बताने जा रहे हैं.

दरअसल, शबाना ने नेहा के नाम से बॉलीवुड में बॉबी देओल के साथ फिल्‍म 'करीब' से डेब्‍यू किया था. इसके बाद वह अजय देवगन के साथ 'होगी प्‍यार की जीत' और ऋतिक रोशन के साथ 'फिजा' जैसी फिल्‍मों में दिखीं. गूगल करने पर आज भी वह नेहा के नाम से ही मिलती हैं, ना कि शबाना. लेकिन आपको बता दें कि अपना नाम बदलने का फैसला शबाना का नहीं था बल्कि उनको जबर्दस्ती ऐसा करने के लिए उनपर दबाव बनाया गया

इस बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में शबाना ने कहा था, 'मैं कभी नेहा नहीं थी. मैं हमेशा शबाना थी. नाम बदलने के लिए दबाव बनाया गया और मैं इसके साथ बिल्‍कुल भी तैयार नहीं थी. मेरे पेरेंट्स ने गर्व से मेरा नाम शबाना रखा था. इसे बदलने की कोई जरूरत नहीं थी लेकिन किसी ने मेरी नहीं सुनी. जब मैंने इंडस्‍ट्री में कदम रखा, मैं काफी मच्‍योर हो चुकी थी

लेकिन ऐसा नहीं है कि शबाना ने असली नाम से कभी काम नहीं किया. संजय गुप्‍ता की फिल्‍म 'अलीबाग' के लिए शबाना अपना असली नाम ही इस्तेमाल किया. इसे लेकर एक्‍ट्रेस ने बताया था, 'यही वजह थी कि संजय और अलीबाग की पूरी टीम के साथ काम करना मेरी जिंदगी का सबसे अच्‍छा अनुभव रहा. मैंने संजय से कहा कि मैं अपने असली नाम के साथ काम करना चाहती हूं और वह इसके लिए तैयार थे. मैं अपनी पहचान खो दी थी और अब मुझे यह वापस मिल गई.'

Tags:    

Similar News