पीएम मोदी की नौटंकी की वजह से देश में कोरोना की दूसरी लहर – राहुल गांधी

Update: 2021-05-28 09:01 GMT

मुंबई : राहुल गांधी ने कोरोना के बढ़ते आंकड़ों पर एक बयान दिया है। दरअसल, उनसे पूछा गया था कि अगर सरकार के आँकड़े झूठे हैं तो क्या जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकारें हैं, वे भी झूठ बोल रही हैं? इस सवाल के जवाब में राहुल ने कहा, ''मैंने कांग्रेस के सभी मुख्यमंत्रियों से निजी तौर पर बात की है। साथ ही उन्हें ये भी कहा कि झूठ बोलने पर नुक़सान होगा। मैंने अपने मुख्यमंत्रियों से साफ़ तौर पर कहा है कि सच्चाई सामने रखिए क्योंकि उसी से आपको मदद मिलेगी। बिना पूरी सच्चाई जाने हम कोरोना से लड़ नहीं सकते हैं। मैं गारंटी के साथ कह रहा हूँ कि सरकार जो भी आँकड़े बता रही है, वो झूठ हैं। 100 फ़ीसदी झूठ।''

लोकसभा सांसद और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में मोदी सरकार पर कोरोना महामारी को लेकर तीखा हमला बोला है। राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दैरान ये भी कहा कि, ''कोरोना महामारी के मद्देनजर मोदी सरकार को कई बार आगाह किया गया है लेकिन उससे निपटने के बजाय मज़ाक उड़ाया गया। सरकार ने कोरोना को मात देने की घोषणा की थी। लेकिन कोरोना सिर्फ़ एक बीमारी नहीं है बल्कि ये एक बदलती हुई बीमारी है।''


राहुल ने कहा, '' न जाने क्यों सरकार की समझ में ये बात क्यों नहीं आ रही है। क्योंकि इस वायरस को जितनी भी जगह मिलेगी, उतना ही ये ख़तरनाक होता जाएगा। कोरोना जो जगह बना रहा है उसे रोकने का तरीक़ा क्या है? कोरोना सबसे पहले जिन लोगों के पास भोजन नहीं है, जो कमज़ोर हैं, उन पर हमलावर है।''

''दूसरी ओर जो लोग कई तरह की बीमारियों से ग्रसित हैं, उन पर भी ये कोरोना आक्रमण करता है। कोरोना एक ऐसा वायरस है जो ख़ु़द को लगातार बदलता रहता है। कोरोना की रोकथाम के लिए एक ही स्थायी समाधान है। और वो मात्र रोकथाम है वैक्सीन। लॉकडाउन जरूर एक हथियार है लेकिन इससे आम लोगों को तकलीफ़ से गुजरना पड़ता है। मास्क भी केवल अस्थायी समाधान है। लेकिन वैक्सीन स्थायी समाधान है। अगर वैक्सीन जल्दी नहीं दी गई तो कोरोना इसकी पकड़ से भी बाहर निकल जाएगा।''

Tags:    

Similar News