'गरीबों का हाल देखा नहीं जाता' इस विधायक ने रेमडेसिविर के लिए तोडी 90 लाख की FD
मुंबई : महाराष्ट्र में कोरोना तेजी से फ़ैल रहा है मरीजों को ऑक्सीजन से लेकर रेमडेसिविर इंजेक्शन की जरूरत पड़ रही है.आम जनता का दुःख किसी से देखा नहीं जा रहा है रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए मरीज के रिश्तेदार जगह जगह भटक रहे है ऐसे में शिवसेना विधायक संतोष बांगर एक मसीहा बनकर जनता के बीच काम कर रहे है. शिवसेना विधायक संतोष बांगर ने तो अपनी 90 लकाह की फिक्स्ड डिपॉजिट तोड़कर रेमडेसिविर इंजेक्शन के एक विक्रेता को दिए.
कोरोना के समय में इस तरह अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट तोड़कर जनता की मदद के लिए दिन रात एक करने वाले विधायक की चारो और चर्चा हो रही है. शुरुवात में 900 रुपये के इंजेक्शन मुफ्त में बाँटने का काम किया है जिसके बाद कई लोगो के विधायक को फ़ोन आने लगे लेकिन अब रेमडेसिविर इंजेक्शन ही उपलब्ध नहीं है.जिसके चलते विधायक बांगर ने प्राइवेट वितरक को 90 लाख देकर एक नयी मिसाल कायम की है.