सांगली जिले के जत के एक ही परिवार के तीन सदस्य ओमान के समुद्र में हुए लापता

Update: 2022-07-13 06:15 GMT

सांगली: रविवार दोपहर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आने पर सांगली जिले के जत तालुका के लोग काफी सदमे है। पूरा तालुका शोकाकुल है इस खबर को सुनने के बाद मिली जानकारी के अनुसार जत तालुका के एक ही परिवार तीन लोग ओमान में समुद्र में बह गए। काफी मसक्कत के रेस्क्यू ऑपरेशन से इन लोगों के शव को समुद्र से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा था।

इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में के शशिकांत म्हमाणे, उनकी नौ साल की बेटी श्रुति और छह साल का बेटा श्रेयस लहरों में बह गए। मूल रूप से जत तालुका सांगली के रहने वाले शशिकांत म्हमाणे पिछले कई सालों से दुबई की एक कंपनी में सेल्स मैनेजर के तौर पर काम कर रहे थे। उन्हें अपनी पत्नी सारिका, बेटे श्रेयस, बेटी श्रुति और एक अन्य बेटी के साथ दुबई में रहना था। मृतक शशिकांत अपनी पत्नी, बच्चों और दोस्तों के साथ ईद-उल-फितर पर दुबई के पास ओमान गए।




 

फिलहाल इस घटना में और ज्यादा जानकारी तालुका के लोगों तक नहीं आई है कि मृतकों का पार्थिव शरीर जिले में कब तक आएगा, समुद्र बहने वाले कितने लोगों का शव बरामद हुआ है। फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर यहां से उसके परिजन वहां की सरकार और भारतीय दुतावास से संपर्क कर रहे है लेकिन अभी तक कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है।



अभी सांगली का म्हैसाल तालुका 9 लोगों की हत्या घाव से उबरा भी नहीं था कि सांगली में इस तरह से की फिर धक्कादायक ब्याकुल कर देने वाली खबर ने जिले के लोग को शोकाकुल कर दिया है। जत तालुका का मामले सामने आने पर लोगों का शशिकांत म्हमाणे के परिजनों से मिलने का सिलसिला शुरू है लेकिन सरकार की ओर से उनके इस हादसे से परिवार को कोई सहयोग नहीं मिला है कि हादसे के बाद बाकि परिजनों और उनके पार्थिव शरीर को सुरक्षित जिले तक लाया जाए।

Tags:    

Similar News