नवाब मलिक द्वारा लगाए गए आरोप पर समीर वानखेड़े का जवाब, जाने सच क्या है ?

Update: 2021-10-26 03:50 GMT

मुंबई : जब से नार्टकॉटिक्स कंट्रोल व्यूरो ( NCB ) ने ड्रग्स माफिया पर नकेल कसना शुरू किया है तब से लेकर अब तक कई गिरफ्तारी हो चुकी है. और एनसीबी इन दिनों एक्शन में नज़र आ रही है। हालही में क्रूज ड्रग्स मामले में एनसीबी ने अभिनेता शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी की है। और आर्यन इन दिनों जेल में बंद है। बता दे कि जब से ये गिरफ्तारी हुई है उसके बाद से ही एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर तरह तरह के आरोप लगाए जा रहे है।

महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी के नेता नवाब मलिक ने हालही में अपने ट्विटर पर एक जन्म प्रमाण पत्र शेयर किया जिसे मलिक ने यह जन्म प्रमाण पत्र समीर वानखेड़े का बताया है. दावा किया गया है कि यह बर्थ सर्टिफिकेट समीर वानखेड़े का है। मलिक ने समीर का दाऊद से संबंध होने को लेकर भी आरोप लगाया है। और दाऊद को वानखेड़े का पिता बताया है इसके अलावा मलिक ने समीर वानखेड़े पर आरोप लगाया क्या कि वे मुस्लिम माता और हिन्दू पिता के बेटे है, आगे आरोप लगाया कि समीर वानखेड़े ने फर्जी जाति सर्टिफिकेट बनवाया है।

नवाब मलिक ने बर्थ सर्टिफिकेट को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा '' समीर दाऊद वानखेड़े '' का यहां से शुरू हुआ फ़र्ज़ीवाडा।

हालांकि इन सभी आरोपों को वानखेड़े ने उन पर लगाए गए आरोप को झूठा करार दिया है और कहा आरोप न सिर्फ अपमानजनक है बल्कि यह उनके परिवार की निजता पर हमला है।

मलिक ने कुछ दिन पहले कहा था कि केंद्रे सरकार ने सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद जानबूझकर वानखेड़े की एनसीबी भेजा और इसके बाद से ही बॉलीवुड के बड़े सितारे और मॉडल्स को टारगेट बनाया जा रहा है। और उनपर पर करवाई की जा रही है।

वानखेड़े के परिवार पर हमला.....

एनसीपी की तरफ से एक और आरोप लगाया कि समीर वानखेड़े ने पहले किसी डॉक्टर आयशा से शादी की थी, दावे के साथ सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की जा रही है। जिसमे समीर वानखेड़े की शादी बतायी जा रही है। फ़िलहाल मौजूदा समय में वानखेड़े की पत्नि मराठी अभिनेत्री क्रांति रेडकर हैं।


समीर ने पिता का असली नाम बताया .....

समीर वानखेड़े ने अपने एक बयान में बताया है कि पिता का असली नाम ज्ञानदेव काचरूजी है और माँ को लेकर बताया कि मेरी माँ मुस्लिम थी और उनका नाम ज़ाहीदा है। और पिता एक हिन्दू है।

शादी को लेकर समीर ने बताया....

समीर ने अपने शादी को लेकर बताया कि मैंने 2006 में स्पेशल मैरिज एक्ट, 1954 के तहत एक नागरिक विवाह समारोह में डॉ शबाना कुरैशी से शादी की। हम दोनों ने वर्ष 2016 में स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत सिविल कोर्ट के माध्यम से विधिवत तरीके से तलाक ले लिया। बाद में वर्ष 2017 में, मैंने शियामती क्रांति दीनानाथ रेडकर से शादी की। "

Tags:    

Similar News