सागर धनखड़ हत्याकांड मामले मे नया मोड, सुशील कुमार ने आरोपों से किया इनकार
मुंबई :सागर धनखड़ हत्याकांड ने अब एक नया मोड़ ले लिया है. सागर हत्याकांड मे गिरफ्तार किए गए ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार कर दिया है।
दिल्ली पुलिस को दिए एक बयान में सुशील कुमार ने सभी आरोपों से इनकार किया है और कहा है कि 'मैं निर्दोष हूँ मुझे गुमराह किया गया। सुशील कुमार ने दावा किया है कि "लोगों ने मुझे छिपने की सलाह दी। मैं किसी को क्यों मारूं? ऐसा कहा । साथ ही सुशील ने यह भी कहा कि उसका किसी गैंगस्टर से संबंध नहीं है।
क्या था मामला ?
सुशील कुमार और उसके साथियों ने 4 मई को सागर धनखड़ और उसके दोस्तों को एक फ्लैट से अगवा कर लिया था. फिर उन्हें छत्रसाल स्टेडियम ले जाया गया और बूरी तरह पीटा। दिल्ली पुलिस ने दावा किया कि सागर और उसके दो दोस्तों को तब तक पीटा गया जब तक कि वो अधमरे नहीं हो गए हो गए। घटना के फुटेज में दिख रहा है कि मारपीट के दौरान सुशील कुमार भी मौजूद थे।
जांच मे यह भी सामने आया है कि सुशील कुमार और सागर धनखड़ के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर भी विवाद है।
सुशील कुमार मारपीट के बाद से दो सप्ताह से फरार था। पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये का ईनाम भी घोषित किया था। सुशील कुमार पर धारा 302 (हत्या), 365 (अपहरण), 120-बी (अपराध करने की साजिश) के तहत आरोप लगाए गए हैं।