सचिन वाजे 7 अप्रेल तक मिली NIA की रिमांड , वाजे ने अपने ऊपर लगे आरोपों को कोर्ट मे नकारा

Update: 2021-04-03 13:16 GMT

मुंबई : सचिन वाजे को आज एनआईए ने कोर्ट मे पेश किया था और ६ दिन की वाजे की रिमांड मांगी थी जिसके बाद मुंबई की स्पेशल एनआईए कोर्ट ने  सचिन वाजे  को 7 अप्रैल तक एनआईए की रिमांड में भेज दिया है. एनआईए ने सचिन वाजे को 13 मार्च को गिरफ्तार किया था. इसके बाद कोर्ट ने 25 मार्च तक एनआईए की रिमांड  में भेजा दिया था फिर इसे बढ़ाकर 3 अप्रैल किया गया और अब 7 अप्रैल तक सचिन वाजे को एनआईए की रिमांड में भेज दिया गया है.

आज अदालत में एनआईए ने कहा है कि सचिन वाजे से रिमांड के दौरान कई अहम् जानकारी मिली है काफी सामान  मिले है जिसमे हार्ड डिस्क , लैपटॉप  120TB का सीसीटीवी डेटा मिला है और अंधेरी के DCB बैंक के लॉकर से डॉक्यूमेंट मिला है. लॉकर में मिले सामानों की जांच करनी है वाजे के अकाउंट से २६ लाख रुपये निकले गए है अब सर उस अकाउंट में ५ हजार रुपये बचे है.

बचाव में वाजे की और से उनके वकील ने कहा हैकि वाजे पर लगाए जा रहे सारे आरोप झूठे है और ये भी कहा की  वाजे ने  कोई भी कबूलनामा नहीं दिया है. मीठी नदी से जो रिकवरी की बात कर रहे हैं वो मीठी नदी 17.84 किलो मीटर में फैला हैं. 70 मीटर गहरा है. ऐसा कैसे हो सकता है कि ये सामान सटीक उसी जगह पर मिले. और जो भी पैसे वाजे के अकाउंट से मिले है उसके बारे में कुछ नहीं पता किसने निकाले और कैसे निकाले. 

Tags:    

Similar News