RPI चीफ रामदास अठावले की BJP से मांग, बोले- विधानसभा चुनाव में यूपी में 10 और उत्तराखंड में 2 सीटें चाहिए
मुंबई : उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जहां एक ओर बड़े राजनीतिक दलों ने मिशन मोड में काम करना शुरू कर दिया है, वहीं कई छोटे दल भी अपना सियासी गुणा-गणित लगाने में जुट गए हैं। दरअसल, यूपी की राजनीति में बड़े दल भाजपा, सपा , बसपा और कांग्रेस हैं। इनके अलावा कई बड़ दल हैं जो सूबे की राजनीति में अहम भूमिका निभाते हैं, लेकिन इनके अलावा अब आगामी विधानसभा चुनाव में कुछ छोटे और उत्तर प्रदेश की राजनीति में नए दलों की भी एंट्री देखने को मिल सकती है।
चूंकि, उत्तर प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कई छोटे और अब तक यूपी की चुनावी राजनीति से दूर रहे दल भी हुंकार भरते दिख रहे हैं। आपको बता दें कि वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) ने अब भारतीय जनता पार्टी से सीटों की मांग की है।
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के चीफ और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, "BSP को अगर उत्तर प्रदेश में हराना है तो RPI को सीटें देनी होगी। अठावले ने कहा कि आरपीआई का बड़ा वोट बैंक यूपी में है और बीएसपी को हराने का काम करेगा।"
यूपी में 10 सीट व उत्तराखंड में 2 सीट चाहिए- आठवले
केंद्रीय मंत्री और RPI अध्यक्ष रामदास अठावले ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 10 सीट और उत्तराखंड में 2 सीट की मांग की गई है, जिस पर बीजेपी अध्यक्ष ने विचार का आश्वासन दिया है। अठावले ने योगी आदित्यनाथ की सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि योगी सरकार ने बेहतर काम किया है, लेकिन कुछ लोग उसे मुस्लिम विरोधी कहते हैं। जबकि बीजेपी ने राज्य में कोई दंगा नहीं होने दिया और मुस्लिमों के विकास में भी काम किया है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में आने वाले वर्ष 2022 में चुनाव होना है। इसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियों तैयारी में जुट गईं हैं। वहीं कुछ छोटे दल जो किसी गठबंधन के सदस्य हैं वो अपने अलायंस की अगुआ पार्टी से यूपी के चुनाव के लिए सीटें मांग रहे हैं। मालूम हो कि प्रदेश की विधानसभा में 403 सीटें हैं। वहीं पिछली बार के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (BSP) का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है, जबकि BSP ने सभी सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उसे महज 19 सीटें ही मिली थी।