राजद्रोह में फंसे राजदीप सरदेसाई व थरूर ने SC का दरवाजा खटखटाया

Update: 2021-02-03 09:01 GMT

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस पर किसानों की 'ट्रैक्टर परेड' के दौरान हुई हिंसा को लेकर कई 'भ्रामक' ट्वीट करने के आरोप में अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकियों को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर और वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. पत्रकार मृणाल पांडे, जफर आगा, परेश नाथ और अनंत नाथ ने इन प्राथमिकियों के खिलाफ मंगलवार शाम को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था.

दिल्ली पुलिस ने 30 जनवरी को थरूर, सरदेसाई, 'कारवां' पत्रिका और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इससे पहले थरूर और छह पत्रकारों पर नोएडा पुलिस ने दिल्ली में किसानों की 'ट्रैक्टर परेड' के दौरान हिंसा को लेकर तथा अन्य आरोपों के साथ राजद्रोह का मामला दर्ज किया था. मध्य प्रदेश पुलिस ने भी दिल्ली में किसानों की 'ट्रैक्टर परेड' के दौरन हिंसा पर ''भ्रामक'' ट्वीट करने के आरोप में थरूर एवं छह पत्रकारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Tags:    

Similar News