मुंबई। बढ़े हुए बिजली बिलों को लेकर व अन्य समस्याओं को लेकर मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से गुरुवार को मुलाकात की। राज ठाकरे ने बताया कि राज्यपाल जल्द ही इस मामले को मुख्यमंत्री के पास लेकर जाएंगे और फैसला लेंगे। राज ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वे एनसीपी प्रमुख शरद पवार और राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात करेंगे. इस दौरान राज महाराष्ट्र सरकार से नाखुश नजर आए. उन्होंने कहा राज्य सरकार लोगों से जुड़े मुद्दों को जानती है, लेकिन कोई भी फैसला अब तक नहीं लिया गया है।
एक मराठी न्यूज चैनल के मुताबिक राज ठाकरे और राज्यपाल के बीच मुलाकात के कुछ किस्से भी सामने आए हैं। राज ठाकरे के राजभवन में पहुंचते ही राज्यपाल ने कहा, मैं एक साल से आपकी राह देख रहा हूं। महाराष्ट्र के राज के आज दर्शन हुए। इसके बाद राज ठाकरे ने पुष्पगुच्छ और निवेदन पत्र दिया। इसके बाद राज्यपाल ने कहा एक बार शरद पवार से भी बिजली बिल बोलिए मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूंगा। फिर राज ठाकरे ने कहा अवश्य मैं चर्चा करूंगा। बातचीत होने के बाद जाते-जाते राज्यपाल ने कहा, राज आपकी हिंदी इतनी अच्छी कैसी है। फिर राज ठाकरे ने कहा, हिंदी पिक्चर बहुत देखता हूं इसलिए!!!