Remdesivir Injection की कालाबाजारी जोरों पर,मुंबई मे कई जगहों पर की गई छापेमारी
मुंबई : एक और कोरोना के आंकड़े थमने का नाम नहीं ले रहे तो दूसरी और रेमडिसिवीर (Remdesivir injection) की कालाबाजारी रुकने का नाम नहीं ले रही जैसे जैसे अस्पतालों में मांग बढ़ती जा रही है लोग रेमडिसिवीर (Remdesivir injection) के लिए मेडिकलो के धक्के कहते हुए नजर आ रहे है. इसी बीच मुंबई क्राइम ब्रांच ने रेमडिसिवीर (Remdesivir injection) की अवैध तरीके से हो रही कालाबाजारी को रोकने का लिए जीआर फार्मा नाम की एक दूकान पर छापा मारा और 272 रेमडिसिवीर (Remdesivir injection) जप्त किये गए और २ लोगो को गिरफ्तार किया गया है.क्राइम ब्रांच अब इस बात की जांच कर रही है की इस कालाबाजारी में और कितने लोग शामिल है.
इसके पहले गुरुवार को मुंबई क्राइम ब्रांच ने मुंबई के जोगेश्वरी में रेमडिसिवीर (Remdesivir injection) की कालाबाजारी करने वाले 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से 12 रेमडिसिवीर (Remdesivir injection) बरामद किये गए है तो दूसरी और नांदेड़ में भी 4 व्यक्ति को गिरफ्तार कर 7 रेमडिसिवीर (Remdesivir injection) बरामद किये गए है.कालाबाजारी के इस रैकेट में कई अस्पतालों के नाम भी आये है जिसकी जांच क्राइम ब्रांच कर रही है.रेमडिसिवीर (Remdesivir injection)