कश्मीर दौरे पर राहुल गांधी, कहा- 'ऐसा लग रहा है कि मैं घर वापस आ रहा हूं'

Update: 2021-08-10 11:55 GMT

मुंबई : कांग्रेस नेता राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। जम्मू-कश्मीर पहुंचकर राहुल ने राज्य के लिए पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने और यहां स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की है।

अपनी दो दिवसीय इस यात्रा के दौरान मंगलवार को राहुल गांधी खीर भवानी मंदिर और हज़रतबल मस्जिद पहुंचे हैं।

श्रीनगर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि कश्मीर आकर ऐसा लग रहा है कि जैसे घर वापस लौटा हूं।

उन्होंने कहा, "मेरा परिवार फिलहाल दिल्ली में रहता है। दिल्ली से पहले मेरा परिवार इलाहाबाद में रहता था और इलाहाबाद से पहले मेरा परिवार यहां (कश्मीर) में रहता था। मेरे परिवार के लोगों ने भी झेलम का पानी पिया होगा। आपकी सोच, परंपराएं, थोड़ी मेरे अंदर भी हैं। हम जिसे कश्मीरियत कहते हैं, वो थोड़ी मेरे अंदर भी है, मुझे लगता है कि मैं वापस घर आ रहा हूं।"



उन्होंने आगे कहा कि "जो आप मुझसे प्यार और इज़्ज़त के बल पर करवा सकते हो, वो नफ़रत और हिंसा से कभी नहीं करवा सकते हैं, और यही कश्मीरियत है।"

'पूरे हिंदुस्तान पर किया जा रहा है आक्रमण'

राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा है कि आक्रमण सिर्फ जम्मू-कश्मीर पर ही नहीं हो रहा, ये हमला पूरे हिंदुस्तान पर हो रहा है।

उन्होंने कहा, "ग़ुलाम नबी आज़ाद जी ने कई दफा कहा है कि हमें संसद में बोलना चाहिए। लेकिन संसद में हमें बोलने नहीं दिया जाता। सदन में हमें दबा देते हैं। मैं संसद में पेगासस से लेकर, रफाएल, जम्मू-कश्मीर, भ्रष्टाचार के बारे में या बेरोजगारी के बारे में संसद में नहीं बोल सकता।

और केंद्र में बैठी भाजपा की सरकार हिंदुस्तान की सभी संस्थाओं पर आक्रमण कर रही है। न्यायपालिका पर आक्रमण किया जा रहा है। विधानसभा, लोकसभा और राज्य सभा पर आक्रमण कर रहे हैं।"

इसके साथ ही राहुल ने कहा कि "भारत के संवैधानिक ढांचे पर भी हमला किया जा रहा है और बाकी हिंदुस्तान पर इन-डायरेक्ट और जम्मू-कश्मीर पर डायरेक्ट…"

राहुल गांधी ने कहा कि वो जम्मू-कश्मीर के साथ इज़्ज़त और प्यार का रिश्ता चाहते हैं, मैं नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ लड़ता हूं, और हम लड़ेंगे और नरेंद्र मोदी की हिंदुस्तान को बांटने-तोड़ने और हिंसा की विचारधारा के ख़िलाफ़ हम लड़ेंगे और हराएंगे।"


Tags:    

Similar News