साइकिल मार्च कर राहुल गांधी की अगुवाई मे विपक्ष का सरकार के खिलाफ हल्ला बोल
मुंबई : संसद के मॉनसून सत्र में पेगासस जासूसी मामले को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच तनातनी बरकरार है इसी बीच कांग्रेस (Congress) की अगुवाई में कई विपक्षी दलों की इस मुद्दे पर चर्चा हुई। सबेरे राहुल गांधी ने चाय नाश्ते पर विपक्षी दलों के साथ बैठक की और बैठक मे पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों पर चर्चा की गई जिसके बाद महंगाई के खिलाफ अपनी आवाज उठाने को लेकर राहुल गांधी की अगुवाई मे संसद तक साइकिल मार्च निकाला गया जिसमे खुद राहुल गांधी ने भी साइकिल चला अपना विरोध जताया।
राहुल गांधी की इस मीटिंग में तृणमूल कांग्रेस, राजद, शिवसेना, समाजवादी पार्टी समेत अन्य कई दलों के नेता पहुँच थे ।