राहुल गांधी ने ट्विटर पर बोला हमला, कहा, ट्विटर भारत में कारोबार नहीं कर रहा, वह राजनीति की दिशा तय कर रहा

Update: 2021-08-13 06:52 GMT

मुंबई : कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कंपनी भारत में कारोबार नहीं कर रही है, वह देश की राजनीति की दिशा तय करने का काम करने में लगी है। एक राजनेता के तौर पर मुझे ये बिल्‍कुल भी पसंद नहीं है। कंपनी की ओर से उठाया जा रहा इस तरह का कदम देश के लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला है।

वहीं,राहुल गांधी ने कहा कि, ट्विटर पर मेरे 19 से 20 मिलियन फॉलोवर्स हैं। आप उन्‍हें एक राय रखने के अधिकार से रोक रहे हैं। यह न केवल अनुचित है बल्‍कि ये भी दर्शाता है कि ट्विटर अब अपने विचार रखने का जरिया नहीं रह गया है। ट्विटर भी अब वही सुनता है जो केंद्र सरकार कहती है। ये आम लोगों के लिए काफी खतरनाक बात है। अगर ट्विटर राजनीतिक पक्ष लेने लगेगा तो यह उनके लिए ठीक नहीं है।


Full View


इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा कि, लोकतंत्र पर लगातार हमले हो रहे हैं और यहां तक की हमें संसद में बोलने की इजाजत नहीं दी जा रही है। मीडिया को भी कंट्रोल में रखा जा रहा है। मुझे लगता था कि ट्विटर ही एक ऐसा प्‍लेटफॉर्म है जहां आप अपनी बात रख सकते हैं और करोड़ों लोगों तक अपनी बात को पहुंचा सकते हैं, लेकिन ऐसा बिल्‍कुल भी नहीं है। ट्विटर भी पक्षपात करता है और वह वही सुनता है जो सरकार उससे कहती है।

Tags:    

Similar News