पृथ्वी शॉ ने मारी ट्रिपल सेंचुरी ,पृथ्वी का भारतीय टीम में सिलेक्शन ना करने वालो को ट्रिपल सेंचुरी के जरिये तमाचा
पृथ्वी ने रणजी ट्रॉफी में संजय मांजरेकर का 377 का रिकॉर्ड तोड़ रणजी के इतिहास में दूसरे नंबर पर अपनी जगह बनायी;
मुंबई : भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने रणजी क्रिकेट में आसाम के सामने ट्रिपल सेंचुरी बनायी है पृथ्वी ने 300 रन बना कर एक बार फिर ये साबित कर दिया की उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में मौका दिया जाए
रणजी मैच में आसाम ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया और पृथ्वी शॉ और मुशीर खान ने पारी की शुरुवात की लेकिन मुशीर खान 42 रन पर आउट हो गए और पृथ्वी शॉ ने ३२६ गेंद पर शानदार ३०० रन बनाए
पृथ्वी के साथ क्रीज पर कप्तान अजिंक्य रहाने भी टिके है.
भारतीय क्रिकेट टीम में उनके प्रदर्शन को लेकर उठ रहे सवालों का पृथ्वी ने अपनी ट्रिपल सेंचुरी से करार जवाब दिया है. इतना ही नहीं पृथ्वी ने रणजी ट्रॉफी में संजय मांजरेकर का रिकॉर्ड तोड़ दूसरे नंबर में अपनी जगह बना ली
Prithvi Shaw 300 runs in 326 balls (41x4, 2x6) Mumbai 488/2 #ASMvMUM #RanjiTrophy Scorecard:https://t.co/dMfbUYctOQ
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 11, 2023