मुंबई में 'नाइट लॉकडाउन' की चल रही है तैयारी, मगर जानिए कब?

Update: 2020-12-19 09:32 GMT

मुंबई। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या ने आज 1 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है. कोरोना के मामले कम जरूर हुए हैं पर संकट अभी भी बरकरार है. क्रिसमस और नए साल को देखते हुए मुंबई में एक बार फिर से नाइट लॉकडाउन की तैयारी चल रही है.कोरोना के मामलों में फिर से तेजी आने की आशंका को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने अभी से कमर कस ली है. कोरोना को देखते हुए BMC ने मुंबई में फिर से नाइट लॉकडाउन की तैयारी की है।

क्रिसमस और नए साल के दौरान काफी संख्या में लोग नाइट क्लब और रेस्तरां में देर रात तक जश्न मनाते हैं. इसके साथ ही सड़कों पर भी काफी भीड़ हो जाती है. बीएमसी ने राज्य सरकार के साथ मिल एक बार फिर नाइट लॉकडाउन की तैयारी की है. सूत्रों के मुताबिक नाइट कर्फ्यू की तरह ही नाइट लॉकडाउन के भी नियम बनाए जा रहे हैं. इस दौरान रात में किसी को भी घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी जाएगी। 

Tags:    

Similar News