पीके का ओपन चैलेंज, बंगाल में भाजपा ने दहाई का आंकड़ा पार कर लिया, तो छोड़ दूंगा काम

Update: 2020-12-21 08:39 GMT

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के लिए चुनावी रणनीति बना रहे प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की फटकार के बाद एक ट्वीट किया है. भारतीय जनता पार्टी ने अगर दहाई का आंकड़ा पाड़ कर लिया, तो वह अपना काम छोड़ देंगे.अमित शाह की दो दिवसीय बंगाल यात्रा के समापन के अगले दिन सोमवार (21 दिसंबर) की सुबह पीके ने ट्विटर पर मीडिया को भी आड़े हाथों लिया. भारतीय जनता पार्टी की मददगार बन चुके मीडिया के एक वर्ग ने जो माहौल बना रखा है,

सच्चाई इसके विपरीत है.वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव और वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में अपनी चुनावी रणनीति का लोहा मनवा चुके प्रशांत किशोर ने कहा है कि मीडिया के एक वर्ग ने भाजपा के पक्ष में हवा बना रखी है. सच्चाई यह है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में भारतीय जनता पार्टी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पायेगी.पीके के नाम से मशहूर चुनावी रणनीतिकार ने कहा कि यदि भाजपा ने बंगाल चुनाव में दहाई का आंकड़ा पार कर लिया, तो वह अपना काम छोड़ देंगे. पीके ने कहा है,

'आपलोग इस ट्वीट को सेव कर लें. यदि भाजपा ने बेहतर प्रदर्शन किया, तो मैं अपना काम छोड़ दूंगा.'यहां बताना प्रासंगिक होगा कि प्रशांत किशोर का यह ट्वीट उनके आखिरी ट्वीट के 36 दिन बाद आया है. 16 नवंबर, 2020 को प्रशांत किशोर ने आखिरी बार ट्वीट किया था. बिहार चुनाव 2020 के परिणाम आने के बाद नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद यह ट्वीट किया था।

Tags:    

Similar News