प्रजा फाउंडेशन की रिपोर्ट कार्ड में मुंबई के 13 नगरसेवक 'मौनीबाबा'

Update: 2020-10-21 12:38 GMT

मुंबई। मुंबईकरों की आवाज उठाने के लिए नगरसेवकों को जनता बीएमसी में चुनकर भेजती है कि क्षेत्र की तमाम समस्याओं पर आवाज उठाएंगे, पर यहां तो मनपा सभागृह में १३ नगरसेवक बिल्कुल 'मौनीबाबा' बन गए । इस साल भी इन 13 नगरसेवकों ने मुंबईकरों की समस्याओं को लेकर एक बार भी अपना मुंह नहीं खोला।

प्रजा फाउंडेशन' ने नगरसेवकों के कामों की एक रिपोर्ट पेश की। इस रिपोर्ट में इन 13 नगरसेवकों ने 2019-20 में अपने विभाग का एक भी प्रश्न नहीं उठाया। सन 2017 से अब तक तीन नगरसेवकों ने तो एक भी प्रश्न बीएमसी में नहीं उठाया। भाजपा के हरीश छेडा, भाजपा की नेहल शाह व शिवसेना के अनंत नर टाप 3 में आए हैं। प्रजा फाउंडेशन ने अपनी रिपोर्ट में 13 नगरसेवकों की मौनी बाबा बताया है।

Tags:    

Similar News