पीएम नरेंद्र मोदी आज यानी 7 दिसंबर, 2021 को उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल जिले गोरखपुर और सीएम योगी आदित्यनाथ की सिटी गोरखपुर को 9600 करोड़ रूपये की सौगात देंगे इसकी जानकारी खुद पीएम मोदी ने ट्वीट कर दिया और कहा ' उत्तर प्रदेश, खासकर पूर्वांचल के विकास पथ के लिए कल 7 दिसंबर का दिन विशेष है। गोरखपुर में एक कार्यक्रम में रु. 9600 करोड़ राष्ट्र को समर्पित किए जाएंगे।
Tomorrow, 7th December is a special day for the development trajectory of Uttar Pradesh, especially Purvanchal. At a programme in Gorakhpur, projects worth Rs. 9600 crore would be dedicated to the nation. https://t.co/4QviBolYIT
— Narendra Modi (@narendramodi) December 6, 2021
एक रिपोर्ट के मुताबिक गोरखपुर का मशहूर खाद कारखाना जो 31 साल बाद फिर से शुरू होगा, ये कारखाना 1968 में चालू हुआ था और ये कारखाना अमोनिया रिसाव के बाद 1990 में बंद हो गया था. माना जा रहा है कि इस कारखाने के फिर से शुरू होने पर करीब बीस हजार से अधिक लोगों को सीधे रोजगार का लाभ मिलेगा। आज पूर्वांचल को लगभग 9650 करोड़ रूपये की परियोजनाओं का तोहफा मिलेगा।
बता दे कि साल 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही खाद कारखाना और एम्स निर्माण की नींव राखी थी। अपने पीएम खुद अपने हाथों से इसे जनता को समर्पित करेंगे, सूत्रों के मुताबिक इस दौरान पीएम मोदी करीब दो घंटे तक यहां रहेंगे।