PM नरेंद्र मोदी ने JNU कैंपस में किया स्वामी विवेकानंद की मूर्ति का अनावरण
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजधानी दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के परिसर में स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekanand) की मूर्ति का अनावरण किया है पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मूर्ति का अनावरण करते हुए कहा कि ये प्रतिमा हमें राष्ट्र के प्रति समर्पण सिखाएगी. जेएनयू के छात्रों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेरी कामना है कि जेएनयू में लगी स्वामी जी की ये प्रतिमा सभी को प्रेरित करे, ऊर्जा से भरे. ये प्रतिमा वो साहस दे,
जिसे स्वामी विवेकानंद प्रत्येक व्यक्ति में देखना चाहते थे. ये प्रतिमा वो करुणाभाव सिखाए, दया सिखाए, जो स्वामी जी के दर्शन का मुख्य आधार है.इतना ही नहीं पीएम मोदी मे कहा, 'ये प्रतिमा हमें स्वामी जी के सशक्त-समृद्ध भारत के सपने को साकार करने की प्रेरणा देती रहे. देश का युवा दुनियाभर में ब्रांड इंडिया का ब्रांड एम्बेसडर हैं. हमारे युवा भारत के कल्चर और ट्रेडिशन का प्रतिनिधित्व करते हैं. आपसे अपेक्षा सिर्फ हज़ारों वर्षों से चली आ रही भारत की पहचान पर गर्व करने भर की ही नहीं है, बल्कि 21वीं सदी में भारत की नई पहचान गढ़ने की भी है.