मीटिंग Live करने पर PM MODI ने ली मुख्यमंत्री केजरीवाल की क्लास , केजरीवाल ने मांगी माफी
मुंबई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के सभी सबसे ज्यादा प्रभावित 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग की जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की बोलने की बारी आयी तो दिल्ली के मुख्यमंत्री की बोलने की बारी आई तो उन्होंने इसे लाइव कर दिया पीएम मोदी ने उन्हें टोकते हुए कहा 'यह हमारी जो परंपरा है, हमारा जो प्रोटोकॉल है यह उसके बहुत खिलाफ हो रहा है कि कोई मुख्यमंत्री ऐसी इनहाउस मीटिंग को लाइव टेलिकास्ट करे। यह उचित नहीं है।
इस पर केजरीवाल ने माना की उनसे गलती हो गई है उन्होंने पीएम से ठीक है सर इसका ध्यान रखेंगे आगे से। अगर सर मेरी तरफ से कोई गुस्ताखी हुई है, मैंने कुछ कठोर बोल दिया, या मेरे आचरण में कोई गलती है, तो उसके लिए मैं माफी चाहता हूं।