आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर PM Modi बोले 'अन्नदाता' को 'ऊर्जादाता' बनाएंगे

Update: 2022-02-02 07:39 GMT

मुंबई : आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था (AatmanirbharArthavyavastha) पर पीएम मोदी ने कहा कल निर्मला जी ने जो बजट पेश किया है, इस बजट में देश को आधुनिकता की तरफ ले जाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम है। बीते 7 वर्षों में जो नीतियां बनी, पहले की जिन नीतियों में गलतियों को सुधारा गया उस वजह से आज भारत की अर्थव्यवस्था का निरंतर विस्तार हो रहा है।

कोरोना कालखंड दुनिया के लिए अनेक चुनौतियां लेकर आया है। दुनिया उस चौराहे पर आकर खड़ी हो गई है, जहां टर्निंग प्वाइंट निश्चित है आगे जो हम देखने वाले हैं,वो वैसी नहीं होगी जैसी कोरोना से पहले थी।

PM बोले 7-8 साल पहले भारत की GDP 1,10,000 करोड़ रुपये थी और आज भारत की अर्थव्यवस्था (Aatmanirbhar Arthavyavastha) लगभग 2,30,000 करोड़ रुपये है। वर्ष 2013-14 में भारत का एक्सपोर्ट 2,85,000 करोड़ रुपये होता था और आज ये लगभग 4,70,000 करोड़ रुपये पहुंचा है।

  

Tags:    

Similar News