Petrol Diesel Price:शिवसेना ने मुंबई में लगाए पोस्टर,क्या यही हैं अच्छे दिन? 2015-2021 की तुलना

Update: 2021-02-22 07:46 GMT

मुंबई। Petrol Diesel Price Hike मोदी सरकार के लिए मुसीबत बन गई हैं.शिवसेना ने बांद्रा इलाके में पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें साल 2015 और साल 2020 के गैस, पेट्रोल और डीजल की कीमतों की तुलना की गई और पूछा गया कि क्या यही है अच्छे दिन? इन पोस्टरों में 2015 में पेट्रोल के दाम 64.60 रुपये बताए गए हैं जबकि 2021 में यह 96.62 रुपये प्रति लीटर हो गया है मुंबई में आज की ताजा कीमत 97 रुपये प्रति लीटर है डीजल के दामों के बदलाव को भी पोस्टर में देखा जा सकता है.

2015 में जहां डीजल 52.11 रुपये प्रति लीटर मिल रहा था वहीं 2021 में यह 88.06 रुपये हो चला है. रसोई गैस में इस्तेमाल होने वाले LPG के दामों में भी खासा बदलाव देखने को मिला है. 2015 में जहां एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 572 रुपये 50 पैसे थी, वहीं अब बढ़कर यह 791 रुपये हो गई है. बताते चलें कि मूल्य वृद्धि से दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 90.58 रुपए प्रति लीटर और मुंबई में 97 रुपए प्रति लीटर हो गई है. ईंधन की कीमतों के मामलों में चार प्रमुख महानगरों में सबसे महंगा मुंबई में है. केंद्र सरकार इन दिनों चौतरफा घिरी हुई है।

Tags:    

Similar News