सिंघु बॉर्डर पहुंचे आसपास के गांवों के लोग , किसानों से उठी धरना स्‍थल खाली करने की मांग

Update: 2021-01-28 10:18 GMT

मुंबई : 26 जनवरी को देश की राजधानी में किसानों के हिंसक प्रदर्शन  के बाद और लाल किले पर तिरंगे के अपमान के खिलाफ आम जनता भी किसानो के खिलाफ होती जा रही है जिसके चलते  गुरुवार को आसपास के गांव के लोग सिंघु बॉर्डर पहुंचे और 26 जनवरी की घटना के विरोध में  किसानो के सामने विरोध प्रदर्शन किया और लोगो से बॉर्डर खली करने की मांग की वैसे तो  २६ जनवरी की घटना के बाद  पुलिस ने ट्रेक्टर परेड की NOC के लिए की शर्तों का उल्लघंन करने के लिए किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के कैंप को नोटिस भी दिया है और दिल्‍ली पुलिस ने किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत को तीन दिन में जवाब देने को कहा है.

26 जनवरी को दिल्‍ली में किसानों के उग्र प्रदर्शन के बाद ज्‍यादातर किसान आंदोलन छोड़ लौट गए हैं. हलांकि, सिंघु बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है.इसलिए किसान धरनास्‍थलों की सुरक्षा बढ़ाई गई जिसमे दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. 

Similar News