बेड नहीं मिलने पर ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ आंदोलन करने वाले मरीज की मौत

Update: 2021-04-01 09:22 GMT

नासिक : कोरोना की  लहर फिर से बढ़नी लगी है और महाराष्ट्र के कई जिले रेड ज़ोन घोषित किये जा चुके है जिसके चलते कई जिलों में लॉकडाउन भी लगाया गया है मुंबई पुणे नासिक नागपुर औरनागाबाद जैसे शहरो में प्रशाशन ने कोरोना से निपटने की तैयारी कर ली ऐसा क़हा जा रहा है लेकिन कोरोना के मरीजों को अस्पतालों में बेड ही नहीं मिल पा रहे है इसी बीच जब महाराष्ट्र के नाशिक कई अस्पतालों में घूमने के बाद भी एक मरीज को अस्पताल में कही भी बेड नहीं मिला तो मरीज ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ नासिक महानगर पालिका में आंदोलन करने पहुंच गया और वह बैठकर आंदोलन भी किया जिसके बाद नासिक महानगरपालिका में काफी हंगामा हो गया और मरीज को बिटको अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन

अफ़सोस इस बात का है की देर रात मरीज की अस्पताल में मौत हो गयी  इस घटना के बाद जो लोग उस कोरोना बाधित मरीज को आंदोलन के लिए लाये थे उनके खिलाफ पुलिस ठाणे में मामला दर्ज किया गया. 

Tags:    

Similar News