अब महाराष्ट्र में रेल्वे से होगी Oxigen की सप्लाई , केंद्र से मिली इजाजत
मुम्बई : महाराष्ट्र में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए दूसरे राज्यो से ऑक्सीजन सप्लाई तेजी से हो इसके लिए महाराष्ट्र सरकार की और से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखा गया है। साथ ही साथ महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने रेल मंत्री से भी इजाजत मांगी थी ताकि ऑक्सीजन जल्द से जल्द दूसरे राज्यो से ट्रेन से मंगाए जा सके । जिसके लिए रेल्वे की और से इजाजत मिल गयी है
रेल्वे ने ऑक्सीजन से भरे ट्रक उतारने के लिए रैम्प की डिटेल भी मांगी है क्योंकि रो रो सर्विस के जरिये भी ऑक्सीजन लाया जा सकेगा । मालगाड़ी में सीधे ट्रक, टैंकर रखा जाएगा और जहाँ पर रैंप है वहां उतारा जाएगा जैसें मुलुंड ,नासिक ,पिंपरी चिंचवड़, कलंबोली इन जगहों पर उतारा जा सकता है.
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से ऑक्सीजन सप्लाई की इजाजत मांगी थी