सपा - बसपा के गढ़ में यूपी के जौनपुर में ओवैसी की रैली

Update: 2021-11-25 05:23 GMT

2022 में उत्तरा प्रदेश में विधासभा चुनाव होना है, ऐसे तमाम राजनीतिक पार्टियां प्रचार करने में जुट गयी है, आज ऑल इण्डिया मजलिस ए इत्तहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन यूपी के जौनपुर में ओवैसी की रैली, जाने क्यों खास है यह सीटजौनपुर पहुचंगे जहा वे जनता को संबोधित करेंगे, जौनपुर सपा और बसपा का गढ़ माना जाता है और यहां इन पार्टियों का ही कब्ज़ा रहा है, ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों की निगाहे ओवैसी और उनकी जनसभा पर होगी, ओवैसी का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, बता दे कि आज दोपहर 1 बजे के करीब ओवैसी जौनपुर के गुरैनी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

जौनपुर के सुम्बुलपुर गांव को कभी समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का गढ़ माना जाता था, लेकिन पिछले चुनाव में यहां से बीजेपी के विधायक ने सीट जीतकर बाजी मार ली थी, वर्तमान में यहां के विधायक गिरीश चंद यादव है। इसी विधानसभा पर ओवैसी की जनसभा होनी है, इस दौरान महाराष्ट्र के सांसद इम्तेयाज़ जलील, राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान, और बाहुबली अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता परवीन, बेटा अली भी शिरकत करेंगे. ओवैसी की जौनपुर में यह पहली रैली है और तमाम लोगो के इकठ्ठा होने की आशंका है। 

Tags:    

Similar News