मुंबई में रहने के लिए सिर्फ गणपति की मंजूरी चाहिए और किसी की नहीं: कंगना रनोत

Update: 2020-12-29 09:06 GMT

मुंबई। अभिनेत्री कंगना रनौत मुंबई में हैं. मंगलवार को सिद्धिविनायक के दर्शन किए। गणपति दर्शन के लिए कंगना ने मराठी लुक लिया. कंगना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.कंगना का मराठी लुक भी चर्चा में बना हुआ है. वो ग्रीन कलर की ट्रेडिशनल बॉर्डर वाली पैठनी साड़ी पहने दिखीं. उन्होंने ट्रेडिशनल साड़ी को मॉडर्न स्टाइल से कैरी किया. पैठनी साड़ी महाराष्ट्र के औरंगाबाद की खास पहचान है.

कंगना मराठी नोज रिंग और बालों में गजरा लगाए दिखीं. इस पूरे लुक में कंगना काफी खूबसूरत दिखीं. कंगना यहां 5 मिनट के लिए रुकी.कंगना ने गणपति बप्पा मोरया और जय महाराष्ट्र कहा. इसके अलावा उन्होंने कहा- यहां (मुंबई) रहने के लिए मुझे सिर्फ गणपति की अनुमति चाहिए और मैं यहां गणपति बप्पा की अनुमति लेने आई हूं. किसी और की अनुमति की आवश्यकता नहीं है।

Full View

Tags:    

Similar News