18 साल के ऊपर वालों को वैक्सीन के लिए जरूरी होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Update: 2021-04-25 07:29 GMT

मुंबई :केंद्र सरकार ने 18 साल के ऊपर के लोगो को वैक्सीन लगाने की अनुमति तो दे दी है लेकिन वैक्सीन कैसे दी जाएगी कहा दी जाएगी किसी को कुछ पता नहीं. जिन लोगो को नहीं पता उन्हें हम बताना चाहते है कि कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए केंद्र सरकार ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया है। 18 साल से अधिक उम्र वालों के लिए रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल से शुरू हो रहा है।

इससे पहले 60 साल और 45 साल से अधिक उम्र वाले लोगों में वॉक इन रजिस्ट्रेशन का बेहतर रेस्पॉन्स देखने को मिला था. 18 साल से अधिक उम्र वालों को सिर्फ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का विकल्प देने के पीछे आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि केंद्र सरकार कोरोना वैक्सीन सेंटर पर भीड़ को कम रखना चाहती है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि राज्य सरकारों को केंद्र की ओर से पहले की तरह वैक्सीन नि:शुल्क दी जाएगी. राज्यों से यह भी कहा गया है कि 18 से 45 साल के लोगों के टीकाकरण से पहले वैक्सिनेशन सेंटर की संख्या बढ़ाई जाए.केंद्र सरकार के इस आदेश के बाद राज्य सरकार द्वारा भी तैयारियां की जा रही है क्योंकि युवा वर्ग वैक्सीन में बढ़चढ़ हिस्सा लेने वाला है ये तो तय है. 


Tags:    

Similar News